बैतूल जिले में लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से पूरा जिला तरबतर हो गया है वही जिले के मुलताई और पट्टन क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में हो रही तेज बारिश की वजह से इस इलाके के चंदोरा और पारस डोह दोनो ही डेमो का जल स्तर बड़ गया है।जिसके चलते जल संसाधन विभाग द्वारा दोनो डेमो के गेटो को खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है जलसंसाधन विभाग के इंजीनियर से मिली जानकारी के अनुसार चंदोरा डेम के आठ गेट 50-50 सेंटीमीटर तक खोले गए है जिससे 38 क्यूमेक मीटर पानी प्रति सेकंड के हिसाब से पानी छोड़ा जा रहा है। वही पारस डोह डेम के चार गेट एक एक मीटर तक खोले गए है जिससे 529 क्यूमेक मीटर पानी प्रति सेकंड के हिसाब से पानी छोड़ा जा रहा है।

 

 

डेम से छोड़े जा रहे पानी की वजह से ताप्ती नदी का जल स्तर भी बड़ गया है ताप्ती नदी उफान पर चल रही है।

विभाग द्वारा दोनो डेम के निचले इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले अभी लगातार भारी से भी अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है जिला प्रशासन की ओर से भी जिन इलाकों की नदियों में बाद चल रही है उन इलाकों की सड़को पर बने पुल पर बाढ़ का पानी आने पर पुल पार नहीं करने की अपील की है।बारिश के हालात कब तक सामान्य होगे ये अभी कहा नही जा सकता।