खेड़ी सावलीगढ़। मनोहर अग्रवाल । बैतूल जिले में लगातार हो रही बारिश और बारिश की वजह आई बाढ़ से हो रहे हादसो से कोई अंजान नही है लेकिन फिर भी लोग गलती करने से बाज नहीं आ रहे और अपनी जान को जोखिम में डालकर बाढ़ भरे पुल पुलिया को पार करने लग जाते ऐसा ही एक नजारा बैतूल जिले के बैतूल खेड़ी मार्ग पर करंजी नदी के पुल पर देखने को मिला जहां से बाढ़ भरे पुलिए को पार करते समय एक बाइक चालक की बाइक तेज बहाव के कारण फिसल गई और वो पुल में समाने ही वाला था लेकिन पुल के पास खड़े लोगो ने ये नजारा देखते ही सरपट दौड़ लगाई और युवक को बाइक सहित बचा लिया अगर चंद सेकंड की देर हो जाती तो युवक बाढ़ में बाइक सहित बह जाता लेकिन वहां खड़े लोगो की फुर्ती ने उसका जीवन बचा लिया।