ताप्ती नदी की बाढ़ से मोक्ष धाम में घुसा पानी बैराज हुआ क्षतिग्रस्त देखे वीडियो
बैतूल (मनोहर अग्रवाल)खेड़ी सावलीगढ - इस बार लगातार हो रही भारी बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी है।ताप्ती नदी की बाढ़ ब्रिज को छूकर चल रही है जो बीते दस साल पहले आयी थी बाढ़ से अगर सबसे ज्यादानुकसान हुआ है।तो वह बैतुल नगरपालिका के करोड़ो से निर्मित अमृत सिटी बैराज का जिसे मर्म्म्मत किया था वही भाग पुनः ताप्ती की लहरों में दफ़न हो गया और करीब के किसान का तो आधा खेत ही बर्बाद हो गया बाढ़ से ताप्ति नदी के किनारे अंतिम संस्कार के लिए बना मुक्तिधाम टीन शेड जो की बाढ़ से घिरा हुआ हैऔर हिल रहा है
जो कभी भी धराशायी हो सकता है।सिमोरी ठेस्का गांव के कई किसानों के खेतो में बाढ़ का पानी घुसने से फसले बह गई। किसानों ने खेतो का सर्वे करने की मांग की ही