जिद ने ले ली बाइक चालक की जान देखे वीडियो
आठनेर । निखिल सोनी। बैतूल जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जिले के सभी नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं। ऐसे ही आठनेर धनोरा-पारसडोह मार्ग पर स्थित ठानी गांव के पास से बहने वाली नदी में बाढ़ होने के दौरान एक बाईक पर दो लोग सवार होकर नदी पार कर रहे थे इसी दौरान बाड़ के तेज प्रवाह को देखते हुए पीछे बैठा युवक बाइक से उतर गया वही बाइक चालक पुल पार करने लगा और अनियंत्रित होकर बाईक सहित नदी की बाढ़ में समा गया। किनारे पर खड़े हुए लोगों ने बाइक चालक को नदी नहीं पार करने के लिए खूब समझाईश दी थी लेकिन वह नहीं माना और बाईक लेकर पुल की ओर चला गया घटना की जानकारी वहां खड़े लोगो ने आठनेर थाना पुलिस को की जिसके बाद थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बहे युवक की तलाश करने जुटी हुई है।