बैतूल :  वर्ष 2013 में शहीद हुए  नायक रोशन गुजरे की धर्मपत्नी श्रीमती संध्या गुजरे का कल लंबे इलाज के दौरान  36 वर्ष की अल्प आयु में कल दोपहर 11 बजे नागपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया । संध्या का पार्थिव देह कल शाम 4:30 बजे उनके निज निवास ताप्ती नगर बड़ोरा चौक  में लाया गया । जहां से पूर्व सैनिकों और परिजनों ने अर्थी को कांधा देकर गंज मोक्ष धाम तक ले गया।मोक्ष धाम में उनके पार्थिव देह पर पूर्व सैनिकों ने पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की गमनीन माहोल में शहीद नायक रोशन गुजरे की दोनो बेटिया श्रेया और सिया ने अपनी मृत मां को मुखाग्नि देकर अंतिम सफर के लिए बिदा किया । 

ज्ञात हो की शहीद नायक रोशन गुजरे की धर्मपत्नी श्रीमती संध्या गुजरे लम्बे समय से कैंसर बीमारी से पीड़ित चल रही थीं जिनका उपचार नागपुर के निजी अस्पताल में किया जा रहा था वहां उनोहने कल अंतिम सास ली ।श्रीमती संध्या गुजरे के देहान्त होने और उनके घर में केवल दो बेटियां होने जानकारी लगते ही पूर्व सैनिक संघ के सदस्य तत्काल बडोरा स्थित उनके निज निवास पहुंचे और दोनो बेटियों को सांत्वना दी और स्वर्गीय श्रीमती संध्या गुजरे के अंतिम सफर में उनकी अर्थी को पूर्व सैनिकों ने कांधा देकर बड़ोरा से मोक्ष धाम तक पहुंचाया ।