एक ऐसा बाढ़ का सैलाब जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे-देखिए वीडियो
![](ws/dailynewsmpcgcom/news/202208/InShot_20220809_065107444.jpg)
बैतूल।पुजा के नाम आम जन किस तरह जान के साथ खिलवाड़ करते है इसका जीता जागता उदाहरण मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले रानीपुर थाना क्षेत्र के छोटा महादेव भोपाली के शिव धाम में देखने को मिला जहां सावन के अंतिम चौथे सोमवार को शिवजी की पूजा करने पहुंचे दर्जनों लोग मूसलाधार बारिश में पहाड़ से बहने वाली देनवा नदी के बाढ़ के सैलाब के बीच में शिवधाम पहाड़ी पर कही दरखत तो कही लोहे की रेलिंग पकड़कर तो कोई पहाड़ी की ओट में छुपकर बाढ़ से अटखेलिया करते नजर आए जिन्हें ना तो कोई रोकने वाला नजर आया और नाही टोकने वाला दिख रहा है।इनकी थोड़ी सी चूक और बाढ़ का तेज बहाव या फिर पहाड़ी के अचानक दरक जाना इन्हे काल के गाल में पहुंचा सकता था लेकिन फिर भी अपने आप को बड़ा भक्त समझने वाले ये दर्जनों लोग बाढ़ की तेज धार में अटखेलिया करते रहे ।
ज्ञात हो की बीते तीन चार वर्ष पूर्व इस शिवधाम छोटा महादेव भोपाली की पहाड़ी में ऐसे ही बारिश के मौसम में बड़ी बड़ी दरार पड़ गई थी यहां पर पीडब्ल्यूडी विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने पहुंच कर इस इलाके के कुछ हिस्से को डेंजर जोन घोषित कर आम जन की आवा जाहि पर रोक लगा दी थी लेकिन फिर भी यहां सैकड़ों की संख्या में भक्त पूजन अर्चन करने पहुंचते है