बैतूल। कांग्रेस के प्रत्याशी एवं बैतूल विधायक निलय डागा ने शनिवार से अपना चुनावी प्रचार शुरू किया।  सबसे पहले निलय डागा विनोबा वार्ड स्तिथ शिव मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना की उसके बाद वे वार्ड में पहुंचे और वहां पर मौजूद बुजुर्ग का आशीर्वाद लेकर अपना जनसंपर्क शुरू किया। जिस तरह निलय डागा वार्ड के आम जन से मुलाकात कर रहे थे उससे प्रतीत हो रहा था की कोई नेता नहीं एक बेटा अपने परिवार के लोगों का अभिवादन कर उनकी कुशलता पूछकर आशीर्वाद ले रहा है।वार्ड के प्रत्येक घरों में पहुंचकर निलय डागा ने आगामी चुनाव में अपने लिए मतदाताओं का समर्थन मांगा। निलय डागा ने वार्ड वासियों से कहा की चुनाव प्रचार तो बहाना है आपका आशीर्वाद लेने आया हूँ’’ विधायक निलय डागा जिन भी घरों में पहुंचे घर के बुजुर्गों ने गले लगाकर,और दिल खोलकर श्री डागा को विजयी श्री होने का आशीर्वाद दिया। वार्ड में पूजन की थाल लिए खड़ी महिलाओ ने श्री डागा के माथे पर तिलक लगाकर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया। बैंड बाजो ढोल ढमाकों के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकले श्री डागा के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम भी चल रहा था। हाथों में कांग्रेस का झंडा और गले मे कांग्रेसी गमछा डाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह इस दौरान नजर आ रहा था। वार्ड की महिलाएं भी अच्छी खासी संख्या में मौजूद थी जिन्होंने घरों घर पहुंचकर निलय डागा के लिए मतदाताओं से समर्थन मांगा। प्रचार के दौरान कांग्रेस के वचनों का वाचन भी लाउड स्पीकर से किया जा रहा था तो कांग्रेस के घोषणा पत्र के पर्चे भी घरों घर बाँटकर कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की जन हितैषी योजना की जानकारी आम मतदाताओं तक पहुंचाई।शाम 4 बजे विधायक निलय विनोद डागा ने लोहिया वार्ड में अपनों के बीच पहुंचकर विजय श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री डागा ने सभी मतदाताओं से हाथ जोडक़र आग्रह किया कि इस चुनाव मे सभी के आशीर्वाद और समर्थन की उन्हें फिर एक बार जरूरत है। श्री डागा के जनसम्पर्क के दौरान लोगों का जीवंत संपर्क साफ देखने को मिल रहा है, क्योंकि लोग जिस गर्म जोशी के साथ श्री डागा से मिल रहे हैं और उन्हें अपना आशीर्वाद दे रहे हैं 
जनसंपर्क के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुनील शर्मा, प्रदेश महासचिव समीर खान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरू शर्मा, सुनील जेधे, नवल सिंह ठाकुर, शैलेष गुबलेरे, मनोज आहूजा, प्रशांत राजपुत, सुरेन्द्र घोडक़ी, प्रशांत तिवारी, मोनू बडोनिया, सहित भारी  संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी-कार्यकर्ता एवं आम जन मौजूद थे।