घटिया पुल निर्माण की भेंट चढ़ा बोरिंग मशीन ट्रक (देखे वीडियो)
बैतूल ।। जिले के ग्रामीण अंचलों में किये जा रहे निर्माण कार्यो में किस तरह भरस्ट्राचार किया गया हसि इसकी बानगी जिले की भीमपुर जनपद क्षेत्र के देसली गाव में आपको देखने को मिल जाएगी जहां बिते वर्ष निर्माण की गई पुलिया अचानक उस समय भरभराकर जमीदोज हो गई जब उस पर से एक ट्रक गुजर रहा था।यहां पुलिया के जमीदोज होते ही उस पर से गुजरने वाला ट्रक भी पुलिया के नाले में पलट गया जिसकी वजह से बोरिंग मशीन ट्रक का ड्राइवर, कंडक्टर और एक मजदूर घायल हो गया।
बताया जा रहा है की जिस मार्ग पर यह पुलिया बनी थी वो भीमपुर जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देसली गाँव के
सवलूढाना से बाटलाखुर्द जाने वाला मार्ग है जिस पर से गुजरकर ये बोरिंग मशीन खेत मे बोर खनन के लिए जा रही थी।गनीमत है कि इस हादसे में तीनों घायलो को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई अन्यथा उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करना पड़ता फिलहाल तीनो घायलो को लगी मामूली चोटों का प्राथमिक उपचार करवाया जा चुका है।
जिले के ग्रामीण अंचलों में किये जाने वाले निर्माण कार्यो में भरस्ट्राचार किया जाना कोई नई बात नही है लेकिन ऐसे निर्माण कार्यो में किये गए भरस्ट्राचार आम जन की जान के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है ऐसे मामलों में प्रशासन को तत्काल एक्शन लेकर किये गए निर्माण कार्यो की जांच करनी चाहिए और इन निर्माण कार्यो की वजह से होने वाले नुकशान की भरपाई और पुनः गुणवत्ता युक्त निर्माण। निर्माण एजेंसी से करवाना चाहिए