बैतूल।।मप्र के बैतुल में एक शराबी मनचले द्वारा महिला को अश्लील करना भारी पड़ गया गुस्साई महिला ने अश्लील कमेंट्स सुनते ही शराबी मनचले पर जमकर चप्पल चलाई जब ये नजारा आस पास से गुजर रहे लोगो ने देखा तो उनोहने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए मनचले पर हाथ सफाई शुरू कर दी । पता चला है की ये शराबी मनचला बिते दो दिनों से यहां से गुजरने वाली महिलाओं पर अश्लील कमेंट्स कर रहा था आज पहले उसने एक युवती पर कमेंट्स किया फिर महिला पर कमेंट्स करने लगा जिससे महिला शराबी पर बिफर पड़ी और उसकी जमकर चप्पल से कुटाई कर दी घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुच कर मनचले शराबी को कोतवाली थाना लाया 

 

 

वही पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में आकर की है।बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला अपने पति का उपचार करवाने के लिए जिला अस्पताल आई हुई थी जब वह परिजनों के इंतजार में खड़ी थी । वही पर शराबी युवक भी काफी समय से खड़ा होकर महिला पर फब्तियां कस रहा था । पहले तो महिला ने इसे नजरअंदाज कर दिया । इसके बाद जब वह अधिक कमेंट्स करने लगा तो उसकी पिटाई लगा दी । महिला द्वारा युवक की पिटाई करने से यहां भीड़ लग गई थी