वायु सेना बैंड के संगीतमय कार्यक्रम ने बांधा समां
![](ws/dailynewsmpcgcom/news/202208/InShot_20220808_235452970.jpg)
बैतूल। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आमला ब्लाक मुख्यालय की हवाई पट्टी पर वायु सेना स्टेशन आमला के तत्वाधान में वायु सेना बैंड के बैंड नंबर 5 के द्वारा एक संगीत समारोह का आयोजन किया गया । आपको बतला दे की 26 संगीतकारों के साथ वायु सेना बैंड नंबर 5 का गठन 28 अप्रैल 1964 को कानपुर में किया गया जो कि वर्ष 1971 में अपने वर्तमान स्थान अनुरक्षण कमान मुख्यालय नागपुर में स्थानांतरित हुआ । वायु सेना के इसी बैंड नंबर 5 के 25 सदस्यों ने वायु सेना स्टेशन आमला के हवाई पट्टी पर अपना संगीतमय कार्यक्रम सोमवार 08 अगस्त को प्रस्तुत किया । इस संगीत समारोह की अगवाई बैंड मास्टर एवं मुख्य संचालक वारंट अफसर श्री अशोक के द्वारा की गई । संगीतमय कार्यक्रम में वायु सेना बैंड के कलाकारों ने स्वर एवं विभिन्न वाद्ययंत्र जैसे ब्रास , रीड , स्ट्रिंग , परकुशन एवं वुड विंड के साथ विभिन्न देशभक्ति व आधुनिक बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतों को मिलाकर 18 गीतों की प्रस्तुति दी गई
इस संगीत समारोह कार्यक्रम का आगाज़ देश भक्ति गीत के साथ किया गया जिसे लेफ्टिनेंट कर्नल विमल कुमार ने कंपोज़ किया है । सार्जेंट के वी प्रीतम और सार्जेंट एस पंत के द्वारा गाए गीत से सभी श्रोता गण मंत्र मुग्ध हो गए । ' कदम ताल ' संगीत का संचालन जूनियर वारंट अफसर एस के तिवारी , ' ताकत वतन की ' धुन का संचालन जूनियर वारंट अफसर जी के पॉल एवं ' जय हो ' धुन का संचालन वारंट अफसर अशोक ने किया इन मधुर गीतों की प्रस्तुति ने संगीत समारोह के सभी श्रोताओ का मन मोह लिया । संगीत समारोह का समापन बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा रचित ' वंदे मातरम ' के गीत के साथ किया गया ।
MUSICAL CONCERT BY AIR FORCE BAND AT AMLA
AERODROME As a part of ' Azadi Ka Amrit Mahotsav ' celebrations , a live musical concert was conducted by No. 5 Air Force Band organized by Air Force Station Amla . ' No.5 Air Force Band was established with a compliment of 26 musicians on 28 April 64 at Kanpur and later shifted to its present location at Head Quarters Maintenance Command , Nagpur in 1971. A total of 25 members of the team performed at Amla Aerodrome on 08 Aug. The concert was headed by Band Master and Principal Conductor Warrant Officer Ashok . The team performed 18 songs on vocal and instrumental ranging from patriotic songs to the recent bollywood hits on brass , string , reed , percussion and wood wind instruments . The concert started with a patriotic medley composed by Lt Col Vimal Kumar . Sergeant KV eetam and Sergeant S Pant captivated the audience by their mesmerizing singing . Marching tune conducted by Junior Warrant Officer SK Tiwari and Takat Vatan Ki conducted by Junior Warrant Officer GK Paul and Jai Ho conducted by Warrant Officer Ashok had captured the attention of the audience . The band concluded their concert with Bankim Chandra Chatterjee's Vande Mataram