बैतूल SDOP शालिनी परस्ते ने गुरुवार को दोपहर तकरीबन तीन बजे एक हत्या कांड के मामले का खुलासा करते हुए बतलाया की दिनांक 20.12.2024 को फरियादी रामनाथ करोले निवासी खेडीकोर्ट ने थाना सांईखेड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके छोटे भाई विश्वनाथ करोले, जो बस स्टैंड खेडीकोर्ट पर गाड़ियों की सर्विसिंग और नमकीन, अंडे की दुकान चलाते थे, की हत्या हो गई। दिनांक 19.12.2024 की रात्रि लगभग 10:00 बजे विश्वनाथ दुकान बंद कर अपनी पत्नी को चाबी देकर दो व्यक्तियों को गन्ना फैक्ट्री छोड़ने गए थे। अगले दिन उनकी लाश रतन साहू के खेत की नाली में, सड़क किनारे मिली। शव पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे।