तीन स्तम्भों के सहारे विद्यार्थी नापेंगे आसमान की ऊंचाई
बैतूल।। आज आई आई टी , नीट और एन टी एस ई जैसे प्रोफेशनल कोर्सों की तैयारी के लिए विद्यर्थियों को दूसरे शहरों का रुख करना पड़ता है । पर अब यह सुविधा बैतूल में भी उपलब्ध हो सकेगी। जिसके लिए बालाजी इंटरनेशनल स्कूल के एक्सपर्ट टीचरों ने तीन स्तम्भों के साथ इसकी शुरुवात की है। बुधवार शाला प्रांगण में शिक्षाविद पंडित कांत दीक्षित, पावर प्लांट एच ओ डी सी ई गुरुनाथ, शैलेन्द्र वागद्रे, के मुख्य आतिथ्य में बकायदा इसकी शुरुवात भी कर दी गयी है। शाला संचालक वंदना बाजपेई एवम टीचर अनुराग सिंह परिहार ने बताया कि, इस शुरुवात से बच्चों में उत्साह की व्रद्धि होगी, वही बच्चे काफी सरलता के साथ केरियर बनाने के लिए इन कोर्सेस की तैयारी कर सकेंगे। जिले के लिए यह काफी गौरव शाली क्षण है, की घोड़ाडोंगरी, जैसे छोटे से क्षेत्र में, विद्यार्थी अब अपने सपनो को नई ऊंचाइयां प्रदान कर सकेंगे।संस्थान ने आई आई टी, नीट और एन टी एस ई की तैयारी करने के लिए मेगा माइंड, ईवा एवं बालाजी 20 का भव्य शुभारम्भ किया है। अब विद्यार्थियों को नई एवं आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ संस्थान द्वारा अध्ययन कार्य करवाया जाएगा।जिससे बच्चे इन प्रतियोगी परीक्षाओं में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर सकेंगे।संस्थान द्वारा शुरू किए गए इस मेगा इवेंट में काफी बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं उनके पालक गण उपस्तिथ हुए थे । कार्यक्रम के अंत मे संस्थान की ओर से सभी आमंत्रित अतिथियों एवं पालक गणों का आभार व्यक्त किया गया।