पन्ना 25 फरवरी।।मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक आश्चर्य करने वाला मामला सामने आया है यहां एक डॉग के ग्रामीणों पर हमला करके घायल करने की शिकायत मिलने पर जानकारी लेने के लिए पहुचे चौकी प्रभारी खुद उसी डॉग के हमले का शिकार हो गए जो ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहा था।
दर असल पन्ना जिले के खोरा चौकी में एक पागल डॉग ने काफी आतंक मचा रखा था इस डॉग के हमले से 6 ग्रामीण घायल हो चुके थे घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है।सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोरा में भर्ती कराया गया है।
डॉग के द्वारा लोगो को काटने की सूचना मिलने पर जब चौकी प्रभारी घायलो की जानकारी लेने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे तभी रास्ते मे डॉग ने चौकी प्रभारी की चलती बाइक पर हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है पागल डॉग की तलाश की जा रही है।