डी डी उइके के प्रयास से बैतूल हरदा हरसूद संसदीय क्षेत्र को फिर मिली 902 करोड़ के 4 लेने राष्ट्रीय राज मार्ग की सौगात।
बैतूल/हरदा..
वीरांगना रानी दुर्गावती लोक के भूमिपूजन एव विभिन्न परियोजनाओं का भूमिपूजन सिलन्यास कार्यक्रम में में जबलपुर पधार रहे विश्व के लोकप्रिय नेता भारत देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से बैतूल हरदा हरसूद क्षेत्र ससदीय क्षेत्र को 902 करोड़ रुपए लागत के राष्ट्रीय राजमार्ग NH की सौगात देंगे इस कार्यक्रम में सांसद दुर्गादास उइके भी सामिल रहेंगे कार्यक्रम में जबलपुर से सीधे माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री, सांसद सीधे वर्चुअल जबलपुर से जुड़ेंगे इस
वर्चुअल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले की चिचोली तहसील के ग्राम चिरापाटला में दोपहर 2:00 बजे बजे होगा जहां एक सैकड़ा से अधिक क्षेत्रीय लोग और जनप्रतिनिधि सामिल होंगे।