मौत को छू कर वापस लौटी जिंदगी देखिए खतरनाक दुर्घटना का वीडियो
बैतूल । कहते है जाको राखे साइयां मार सके ना कोय ऐसा ही कुछ वाक्या छिंदवाड़ा नागपुर हाइवे के देवर्धा गांव के पास घटित हुआ जहां एक तेज रफ्तार कार का पहिया फोर लेन के ढलान में जमा हुए पानी में फिसलने के कारण कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई जिससे तेज रफ्तार कार हवा में गोते लगाते हुए जमीन पर टकराकर चार पांच पलटी खाते हुए फोर लेन की पटरी से लगे खेत की ढलान में गिर गई इस घटना का लाइव वीडियो फोर लेन से गुजरने वाले किसी राहगीर ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस खतरनाक दुर्घटना के वीडियो को देखकर कोई ये नही कह सकता की कार में सवार लोगो का जीवन बचा होगा लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कार में सवार पिता पुत्री की जिंदगी सचमुच मौत को छू कर वापस लौट आई । इस हादसे में उने सिर्फ मामूली चोटे लगी होने की प्रत्यक्षदर्शीयो ने पुलिस को जानकारी दी है।
इस वीडियो को जब छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लोगों से वाहन धीमी गति से चलाने की अपील की है । सांसद ने जब इस वीडियो को ट्वीट किया तब जाकर पुलिस को घटना के विषय में जानकारी मिली ये बात मीडिया से स्वयं छिंदवाड़ा यातायात डीएसपी ने कही।सांसद नकुल नाथ के ट्वीट के बाद हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार मालिक अपनी कार लेकर घटना स्थल से जा चुका था।
घटना को लेकर यातायात डीएसपी सुदेश सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की कार नागपुर से छिंदवाड़ा की ओर आ रही थी इसमें एक पिता पुत्री बैठे हुए थे जैसे ही कार देवर्धा के पास पहुंची वहां सड़क पर पानी भरा हुआ था सड़क पर पानी भरा होने की वजह से एक टायर हल्का सा उठा होगा और इसकी वजह से कार डिवाइडर से टकराकर अनबैलेंस हुई और जाकर खेत के किनारे करीब चार से पांच पलटी खाकर गिर गई गनीमत रही कि कार में सवार पिता और बेटी को मामूली चोटे आई है।