बैतूल पुलिस ने एक मानव तस्करी का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर बेचने लेकर जा रही एक युवती को आरोपियों की चुंगल से छुड़ाया है। यहां के रहने वाले

एक युवक द्वारा अपनी मौसी की संदिग्ध गतिविधियों पर रखी गई पैनी नज़र से एक गरीब बेटी को बिकने से बचा लिया मामला बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के लिंक रोड का है यहां के रहने वाले अशोक मालवीय नाम के युवक ने कोतवाली थाने में पहुंचकर अपनी सगी मौसी सरिता पाटीदार ग्राम बडिया मान्डू थाना हाट पिपलिया निवासी के खिलाफ शिकायत करते हुए बतलाया की उसकी मौसी अक्सर  उसके परीवार से मिलने आती जाती रहती है आज से तकरीबन एक सप्ताह पहले उसकी मौसी सरिता पाटीदार जब बैतूल आई थी तब उसके साथ एक युवती थी जिसके बारे में मौसी ने बतलाया था की इसका नाम कविता है ये उनके यहां पर काम करती मौसी ने अपनी  सास की तबीयत खराब होने और उनका इलाज करवाने जाने की बात कहकर युवती कविता को दो चार दिनों में आने की बात कहकर युवती को मेरे घर पर छोड़ कर चले गई थी।

6 जुलाई को उसकी मौसी सरिता जब उसके घर पहुंची तो उसके साथ एक युवक आया था ये सभी लोग दो दिन तक मेरे घर पर रहे थे घर पर रहने के द्वराण मेरी ओर साथ आए राजेश शर्मा नाम के युवक द्वारा मोबाइल पर की जा रही बात चीत से पता चला की कविता नाम की युवती को मेरी मौसी द्वारा साठ सत्तर हजार रुपये में देवास में बेचने का प्लान बनाया गया है।युवती के बेचे जाने की बात का पता चलते ही तब मेरे द्वारा अपनी मौसी से अपने घर में रह रही लड़की से उसके नाम पते की जानकारी ली तो लड़की ने अपना नाम कविता बताया और अपना पता ओरंगाबाद बताया । राजेश शर्मा और मेरी मौसी सरिता पाटीदार अपने साथ की लड़की कविता को बेचना चाहते है इस तरह की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने युवक अशोक की शिकायत पर। थाना कोतवाली बैतूल में अपराध कं 607 / 22 धारा 370 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । मामले कि गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एक टीम बनाकर आवश्यक दिशा निर्देश देकर तत्काल आरोपीयो कि गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया जिस पर कोतवाली थाना प्रभारी ने टीम के साथ संदेहियो का पीछा करते हुए तीन संदेहियो को गिरफ्तार किया जिनमे बबलेश यादव , राजेश शर्मा , सरिता पाटिदार शामिल है वही इस वाहन से बेचने के लिए ले जाई जा रही कविता नाम की युवती को पुलिस बरामद किया वही दो और आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने देवास से की है इस मामले में कुल पांच लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो उनके द्वारा कविता को देवास बेचने ले जाए जाने की बात कबूली गई। फिलहाल पुलिस इन सभी आरोपियों को न्यालय के समक्ष पेश कर रिमांड लेकर पूछताछ करने की बात कह रही है जिससे पुलिस के मुताबिक मानव तस्करी के कुछ और मामलों का भी हो सकता है