बेखौफ चोरों ने डॉक्टर और मास्टर के घर पर लगाई सेंध। सीसीटीवी में कैद हुए तीन चोर।
बैतूल जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बारस्कर कॉलोनी में देर रात तीन अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए जिला अस्पताल में कार्यरत एमबीबीएस महिला डाक्टर पर हथौड़ी से हमला करके गर्दन पर चाकू रखकर एक पर्स ले गए जिसमे एक डायमंड की अंगूठी,600 रुपए नगद एटीएम कार्ड पेन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस लेकर फरार हो गई वही इन चारो ने डाक्टर के घर घटना को अंजाम देने के बाद भीमपुर ब्लाक में कार्यरत शिक्षक भीमराव पारधे के घर को निशाना बनाते हुए यहां से सोने का एक रानी हार सोने का मंगल सूत्र,चांदी की पायल और छोटे बच्चो के लिए बनाए गए सोने के जेवरात के साथ कुछ अन्य जेवरात चोरी किए है।दोनो घरों में हुई चोरी की घटना में एक बात एक जैसी है जिस रूम में चोरों के घटना को अंजाम दिया ठीक उसके सामने वाले कमरे में परिवार के दूसरे सदस्य सोये हुए थे लेकिन दोनो परिवार के सदस्यो को इस घटना की भनक चोरों के जाने के बाद लगी।
चोरों ने महिला डाक्टर पर किया हमला।
डाक्टर भावना कावडकर के घर चोरों ने पहले मच्छर जाली वाला गेट तोड़ा फिर मेन डोर पर तेज दबाव देकर आल ड्राप और चिटकनी के कब्जे को तोड़कर दो चोर सीधे सीधे डाक्टर भावना के रूम में चले गए वही एक चोर निगरानी के लिए दरवाजे पर खड़ा था दोनो चोरों ने रूम में जाकर महिला डाक्टर की गर्दन पर चाकू अड़ा दिया डाक्टर ने चोरों से मुकाबला करने के लिए एक चोर को जोरदार लात मारी जिसके बाद चोर ने पलट कर डाक्टर के हाथ पर हथौड़ी से वार कर उसे घायल कर दिया और ज्यादा शोर शराबा करने पर गोली मारने की धमकी भी दी उसके बाद चोर ने आलमारी का ड्राज खोलकर उसमे एक पर्स ले गए जिसमे डायमंड अगुठी,600 रुपए नगद एटीएम कार्ड पेन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस लेकर वहां से फरार हो गए।
लोहे की ग्रिल तोड़कर टीचर के घर में घुसे चोर।
टीचर के घर में चोरी करने के लिए चोरों ने खिड़की की ग्रिल और चिटकनी तोड़कर घर में प्रवेश किया और अंदर से दरवाजा बंद करके बिना लाक की हुई गोदरेज की आलमारी के ड्राज में रहा सोने का एक रानी हार सोने का मंगल सूत्र,चांदी की पायल और छोटे बच्चो के लिए बनाए गए सोने के जेवरात के साथ कुछ अन्य जेवरात चोरी करके ले गए।
इन दो घरों में जिन तीन चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है उन तीनो चोरों के आने जाने का वाक्या सामने की चाल में स्थित एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हैं।
दोनो परिवार के मुखिया ने चोरी की घटना की शिकायत कोतवाली थाने में की है। वही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की खोजबीन करने में लग गई है।
चोरों को नहीं है पुलिस का खौफ।
इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की कोतवाली क्षेत्र की जिस बारस्कर कालोनी में चोरी की वारदात हुई है उस कालोनी में बीते कुछ दिन पूर्व एक ठाकुर परिवार के घर चोरों ने घटना को अंजाम देकर लाखो के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ किया था अभी इस चोरी का कोई सुराग लगा ही नही की दूसरी चोरी की घटना हो गई इस बार एक नही दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया है बड़ी और खास बात ये है की पुलिस विभाग में कार्यरत सिपाही,हवलदार,ए एस आई और एस आई के तकरीबन 15 कर्मचारी अधिकारी परिवार सहित इस कालोनी में निवास रत है साथ ही 100 डायल वाले दो कर्मचारी भी परिवार सहित यहां निवास करते है।
फिलहाल पुलिस चोरों की पता साजी करने में जुटी हुई है।
लेकिन आम लोग इन चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस के रात्रि गस्त को लेकर सवाल उठा रहे है साथ ही यह भी कहते नजर आ रहे है की जिस कालोनी में पुलिस विभाग के इतने कर्मचारी और अधिकारी रह रहे है अगर वो इलाका सुरक्षित नहीं है तो इससे साफ जाहिर होता है की अब पुलिस का खौफ चोरों में नही है अगर होता तो वो चोरी की घटना को अंजाम नही देते।