आखिर ऐसा क्या हुआ की जहरीले नाग से भिड़ गई चिड़िया
बैतूल।अपने अंडो के लिए पक्षी किस तरह जान पर खेल जाता है इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां एक जहरीले नाग से अपने अंडों की रक्षा करने के लिए लाहौरी नाम की दो चिड़िया लगातार जहरीले नाग पर हमला करती रही लेकिन वो अपने अंडो जहरीले नाग से बचा नही पाई इस नजारे को देख रहे आस पास के लोगो ने इसकी सूचना सर्फ विशेषज्ञ को दी जिसके बाद सर्फ विशेषज्ञ ने रेस्किव कर जहरीले नाग को चिड़िया के घोंसले से बाहर निकला और उसे जंगल में ले जाकर छोड़ा वायरल घटना बैतूल जिले के मुलताई ब्लाक मुख्यालय के एक वार्ड की है जहां एक नीलगिरी के पेड़ पर लाहौरी चिड़िया ने अपना घोंसला बनाकर उसके अंदर अपने अंडे दिए थे जिसकी भनक शायद जहरीले नाग को लग गई थी इसलिए नाग ने पेड़ पर चडकर चिड़िया के घोंसले में घुसकर उसके सारे अंडे खा लिए