आखिर किसने लगाई सागौन वन में आग (देखे वीडियो)
बैतूल। बैतूल जिला मुख्यालय से सटे मरामझिरी पंचायत के चक्कर रोड इलाके में स्थित वन विभाग के सागौन वैन में किसी शरारती तत्व द्वारा आग लगाने की घटना सामने आई है शरारती तत्व द्वारा लगाई गई इस आग ने पूरे सागौन वन को अपनी चपेट में ले लिया है
आग लगने की जानकारी लगते ही सागौन वन के पास स्थित कालोनी वासियों ने आगजनी की घटना की जानकारी नगर पालिका के फायर ब्रिगेड व 100 डॉयल को दी जिसके बाद मौके पर पहुची फ़ायर ब्रिगेड ने आग पर नियंत्रण पाने के लिए पानी का छिड़काव किया लेकिन जल्द ही फ़ायर ब्रिगेड का पानी खत्म हो गया आग पर नियंत्रण पाने के लिए फायर ब्रिगेड को दोबारा पानी भरकर बुलवाया गया फिलहाल खबर लिखे जाने तक आग पर नियंत्रण नहीं पाया गया।