घोघरा ग्राम के ग्रामीण हर साल परंपरागत तरीके से करते है अपने घरों के कचरे निपटारा
बैतूल। :- विकासखंड भीमपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत चोहटा पोपटी के अंतर्गत ग्राम घोघरा में पोला एवं कर पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया! जिसमें जनजाति समुदाय की परंपरा के अनुसार प्रत्येक वर्ष पोला - कर पर्व के दिन अपने अपने घरों का कचरा निकाल कर सुरक्षित गांव के बाहर एकत्रित कर कचरे का निपटारा किया जाता है! यह परंपरा जन जातीय मैं पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है जनजाति समुदाय के ग्रामीणों ने बताया कि यहां परंपरा उन्हें विरासत में मिली है।
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/M4B8LeM3Ziw" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>
पीढ़ी दर पीढ़ी इसका पालन भी किया जा रहा है पोला कर का पर्व जनजाति समुदाय के लिए समुदाय का महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है! ग्रामीण रामकिशोर धुर्वे ने बताया कि , वर्तमान समय मे शासन की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य जारी है लेकिन हमारी संस्कृति में सदियों से पर्व के दौरान भी स्वच्छता को विशेष महत्व दिया जाता रहा है जिसका उदाहरण हमारे पर्व के दौरान देखने को मिलता है पोला एवं करके पर्व के दौरान समूचे ग्राम के ग्रामीण अपनी सदियों पुरानी सांस्कृतिक विरासत और परंपरा के अनुसार घर की साफ सफाई गांव की साफ सफाई कर निकले हुए कूड़े एवं कचरे को गांव से दूर ले जाकर व्यवस्थित इसका निपटारा करते हैं ! जो कि शासन प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के लिए भी बेहद आवश्यक और सहयोग के रूप में देखा जा सकता है