बैतूल। जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर के हास्टल प्रांगण में आयोजित निंदनीय कार्यक्रम की कड़ी भर्त्सना की है। जयस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी शाहपुर को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित है, जिसके नियम एवं नियमावली विशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत आते है, जिसका संचालन (एमपीएसएआरएएस) द्वारा किया जाता है, परन्तु सभी नियमों की धज्जिया उड़ाते हुए वर्तमान पदस्थ अधीक्षक इन्द्रमोहन तिवारी ने नगर के सैकड़ों लोगो को बुलाकर रात 11 बजे तक पार्टी करते रहे, नियम तो तोड़े ही हॉस्टल छात्र-छात्राओं के साथ बाहरी लोग डांस भी करते रहे। दारू पार्टी चलती रही क्या जाने किसकी कैसी नियत, ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई पहले भी हो चुकी है, बस कार्यवाही नहीं हुई। जयस का यह भी आरोप है कि छात्राओं के छात्रावास में अधीक्षिका ही नहीं है, दोनों हॉस्टल का प्रभार अधीक्षक ने अपने पास रख लिया, भोजन भी एक ही जगह बनवाते है, घोर लापरवाही की हदे पार करते हुए अधीक्षक इंद्रमोहन तिवारी अपने आप को सुप्रीमो समझने लगे, जहां 6 बजे के बाद पालक भी अपने बच्चों से नहीं मिल पाते है, वहीं हॉस्टल प्रबंधन नियम को ताक पर रख अपनी मनमर्जी करते रहे। जयस ने मांग की है कि हास्टल अधीक्षक पर दंडात्मक कार्यवाही के साथ निष्कासिक किया जाए एवं हॉस्टल अधीक्षक एवं अधीक्षिका अनुसूचित जनजाति के ही पदस्थ किए जाए।