दुराचार के अपराधी के खिलाफ राजस्व और पुलिस अमले ने की कार्यवाही (देखे वीडियो)
बैैैतूल । अपराधियो के खिलाफ सीएम शिवराज द्वारा कार्यवाही किये जाने बात कही जाने का असर अब बैतूल जिले में भी देखने को मिल रहा है यहां दुराचार के आरोपी यो के खिलाफ़ कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर लगाई गई फसल को काटकर प्रशासन ने अपने कब्जे में कर लिया है साथ ही बिना अनुमति लिए बनाए गए मकान के कुछ हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया है इन आरोपी पर बिजली व8भाग ने भी चोरी की बिजली स्तेमाल करने को लेकर दो प्रकरण बनाये है।
दर असल बैतूल बाजार निवासी चेतन और राहुल नाम के दो भाइयों ने अपने ढाबे पर काम के लिए रखी गई एक नाबालिग के साथ बारी बारी से दुराचार की घटना को अंजाम दिया था जिसको लेकर आठनेर थाना में दोनो के खिलाफ नाबालिग की शिकायत पर दुराचार , छेड़खानी और मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया था इन दोनों आरोपियों और इनके पिता मुन्ना विश्वकर्मा जो पूर्व से ही आदतन अपराधी है जिस पर मारपीट आबकारी एक्ट व जान से मारने की धमकी देने जैसे कई अपराध दर्ज है। उक्त आरोपियों ने बेतुल बाजार क्षेत्र में करोड़ो की शासकीय साढ़े तीन एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर खेती की जा रही थी। यह जमीन बैतूल नागपुर फोरलेन पर सोहागपुर में स्थित है। जिस पर गेहू की फसल की बुआई की थी। आज राजस्व व पुलिस अमले के द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुए हार्वेस्टर चलाकर गेंहू की फसल की कटाई की है और शासकीय जमीन को अतिक्रम से मुक्त किया है। इस फसल को राजस्व विभाग अपने कब्जे में लेकर सोसायटी में रखा गया है जिसे शासन नीलाम करेगा। कार्यवाही अमले ने आरोपियों के बैतुल बाजार में स्थित आवास का कुछ हिसा भी ध्वस्त किया है जो कि बिना अनुमति के बनाया गया था बिजली विभाग द्वारा भी चोरी से बिजली उपयोग करने के दो प्रकरण बनाये गए है।
टी आई एबी मर्सकोले ने बतलाया
आरोपित परिवार के द्वारा साढ़े तीन एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर गेहूं की फसल लगाई गई थी जिसे कटवाकर अपने पजेशन में लिया गया है बैतूल बाजार में जो उनका निवास है उसका कुछ हिस्सा बिना अनुमति के बनाया गया था जिसे तोड़ा गया है बिजली विभाग द्वारा ढाबे पर चोरी से बिजली का उपयोग करने व दूसरा सरकारी कुए में मोटर डालकर सिंचाई करने का प्रकरण बनाये गए है।
SDM रीता डहेरिया का कहना है की
बैतूल बाजार निवासी मुन्ना विश्वकर्मा जो की पूर्व से ही आदतन अपराधी है इसके अपना ढाबा नाम से सापना ओर मिलानपुर ढाबे है इसके खिलाफ आबकारी एक्ट मारपीट करने जान से मारने की धमकी देने के तहत बहुत से अपराध दर्ज है इसके जो दो लड़के चेतन और राहुल है इनपर भी लड़ाई झगड़े ओर आबकारी एक्ट के मामले दर्ज है इन दोनों लड़को ने उनके ढाबे पर काम करने के लिए रखी गई एक नाबालिग लड़की के साथ बारी बारी से दुराचार की घटना को अंजाम दिया था जिसको लेकर आठनेर थाना में दोनो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया था जिनोहने जो सरकारी जमीन पर कब्जा कर फसल लगाई थी उसे काटकर सोसायटी में बेचने के लिए रखा गया है।इनके खिलाफ दर्ज आपराधिक प्रकरण के परिपेक्ष्य में ये कार्यवाही की गई है