बैतूल।मौत किसको कब अपने आगोश में ले ले यह किसी को पता नहीं लेकिन मौत के बाद अगर कोई वारिस ना हो तो दिक्कत और बढ़ जाती है कि आखिर इस लावारिस का कफन दफन कौन करेगा ऐसा ही एक मामला बैतूल जिला मुख्यालय के कारगिल चौक के यात्री प्रतीक्षालय मैं देखने को मिला जहां एक तकरीबन 70 से 75 वर्ष की उम्र के बुजुर्ग का शव लावारिस अवस्था में पड़ा था बुजुर्ग की मौत भूख से हुई या पानी में ठिठुरने से हुई ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया इस घटना की सूचना यात्री प्रतीक्षालय पर पहुंचे यात्रियों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया और उसे पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा

यात्री प्रतीकक्षालय के बाजू में स्थित  पान सेंटर संचालक पंजाब राव ने बताया की सुबह जब वो दुकान खोलने के लिए पहुंचा था तब बुजुर्ग वहां मृत अवस्था में पड़ा हुआ था जिसकी सूचना यहां खड़े यात्रियों ने 100 डायल को दी जिसके बाद पुलिस यहां पर पहुंची।अबतक यह नही पता चल पाया की आखिर ये बुजुर्ग कौन, इसका नाम क्या है और कहां का ये रहने वाला है फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच कर ये पता लगाने में जुटी हुई है की आखिर इसकी पहचान क्या है और इसकी मौत किस वजह से हुई है।