सेल्फी लेते समय हुआ हादसा।जानिए कैसे हुआ हादसा
![](ws/dailynewsmpcgcom/news/202208/InShot_20220819_084417575.jpg)
बैतूल।दुर्घटना संभावित स्थानों पर अक्सर लोगो को सेल्फी लेते समय सावधानियां रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि सेल्फी लेते समय संतुलन बिगड़ने से बहुत से हादसे हो गई है जिनमे कइयों की जान भी चले गई है इतना सब पता होने के बाद भी अक्सर लोग दुर्घटना संभावित स्थलों पर सेल्फी लेने से बाज नहीं आते है ऐसा ही एक दुखद घटना बैतूल जिले में सामने आई है जहां कालेज की सेकंड ईयर की छात्रा की सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से गहरे कुंड में डूबने से मौत हो गई। घटना बैतूल कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी चौकी के अंतर्गत आने वाले ताप्ती घाट में स्थित एक दार्शनिक झरने के नीचे बने कुंड की है
जहां बैतूल कालेज में पड़ने वाली चिचोली निवासी मयूरी आर्य अपनी तीन चार सहेलियों के साथ घूमने गई हुई थी इसी दौरान मयूरी कुंड के पास एक पत्थर पर खड़ी हुई थी तभी उसका पैर फिसल गया और और वह देखते ही देखते गहरे पानी में समा गई ये पूरा वाकया उसकी सहेलियों के सामने हुआ लेकिन तैराकी नही आने के कारण सभी बचाओ बचाओ की आवाज लगाते हुए उसे देखती रह गई मयूरी की सहेलियों ने घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने तकरीबन दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छात्रा के शव को निकाला।शव के अधिक समय तक पानी में रहने के कारण उसे मछलियों ने कुछ नुकसान पहुंचा दिया था पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया जहां शव का पीएम होने के बाद उसे अंतिम क्रिया के लिए परिजनों को सौप दिया है।पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है वही पुलिस द्वारा घटना से जुड़े हर पहलुओं को लेकर मामले की जांच करने की बात कही जा रही है।