बैतूल।जब भी कोई छोटी दुर्घटना हो जाती है तब लोग अपना आपा खो देते है और बिना स्थान समय और लोगो की परवाह किए घटना कारित करने वाले के साथ जूतम पैजार करने लगते है ऐसा ही कुछ नजारा देर रात नर्मदापुरम के इटारसी इलाके की सिंधी कालोनी में देखने को मिला जहां कार की मामूली सी टक्कर लगने के बाद आपा खोए लोगो ने कार चालक पर जमकर लात घुसे और डंडे चलाये चौराहे पर हुई इस मारपीट की घटना का वीडियो वहां पर स्थित एक बिल्डिंग के निवासी ने अपनी बालकनी से बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया अब वीडियो देखकर हर कोई ट्रेफिक पुलिस की व्यवस्थाओं और सवालिया निशान उठाते हुए नजर आ रहे है।

फिलहाल देर रात तक इस घटना को लेकर किसी भी पक्ष के द्वारा पुलिस को शिकायत करने की बात पता नही चल पाई है।