बैतूल - कामरेड कुंदन राजपाल का कहना है कि मध्यप्रदेश में एक लम्बे समय से चली आ रही है हड़ताल के प्रति प्रदेश की शिवराज सिह चौहान सरकार गम्भीर नहीं दिखाई दे रही है । प्रदेश के अनेक जिलो में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिकाए शासकीय कर्मचारी घोषित न्यूनतम वेतन देने, सलाहकार परिषद की सिफारिशों को लागू करने, पेंशन योजना लागू करने, 8 अप्रैल 2018 को मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान द्वारा की घोषणा जिसे आज तक लागू नहीं किया गया है उसे तत्काल लागू करने, केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका मिनी कार्यकर्ता के बढाए गये मानदेय ,कार्यकर्ता का 1500 /-रूपये सहायिका 750 /-रूपये मिनी कार्यकर्ता के लिए 1250 /- रूपये 2018 से जो रोके रखा है उसका एरियर्स सहित भूगतान कर तत्काल लागू करने आदि माँगो को लेकर अनेको धरना प्रदर्शन, केन्द्र बंद हड़ताल की गई ।परंतु प्रदेश की भाजपा सरकार हटधर्मी अपनाये हुए हैं जब मांगे नहीं मानने आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिकाओ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने पर विवश किया गया । अब नौबत यहाँ तक पहुंच गई की आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिकाओ हड़ताल स्तल पर जान गवानी पड रही हैं 

जैसा की प्रदेश के सागर जिले की आंगनवाडी कार्य कर्ता शहनाज बानो की हड़ताल स्थल पर मृत्यु हुई जो दुर्भाग्य पूर्ण है ।यह ने किसान आंदोलन की याद ताजा कर दी , ऐसा लगता है कि जिस प्रकार केन्द्र सरकार को किसानों की लम्बी लड़ाई व किसानों की शहादत के बाद तीन काले कानून वापस लेने को विवश होना पड़ा ठीक उसी राह पर प्रदेश की शिवराजसिह चौहान की सरकार प्रदेश की महिलाओ आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिकाओ आन्दोलन के लिए विवश किया जा रहा है । जो अति दुर्भाग्यपूर्ण है, यह आरोप आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन के संरक्षक सीटू यूनियन के जिला उपसंयोजक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कामरेड कुन्दन राजपाल ने लगाते हुए कहा कि स्वयं प्रदेश भर घूम घूम कर भाषणों में कहते नहीं थकते बहनों का भाई भांजियो का मामा ,यह हत्यारा भाई हत्यारा मामा है जो बहनों भांजियो को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है सड़क आकर आन्दोलन करना पड रहा है शर्म करो शर्म करो अगर कुछ कर सकते हो तो तत्काल इन बहनों की माँगो को शीघ्र पूरा करे ।सागर की घटना पर ,आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन बैतूल ने दुःख व्यक्त किया दुःख व्यक्त करने वालों में यूनियन की जिला अध्यक्ष सुनिता राजपाल कार्य कारीगरी सुशीला मेहरा महासचिव पुषपावाइकर उपाध्यक्ष सविताआर्य योगिता शिवहरे माया मालवीय सलमा खान सचिव सुनिता तिवारी गीता मालवीय इन्द्रा भारव्दाज रेखा खाडे ललीता वर्मा कोषाध्यक्ष संगीता कनाठे आदि शामिल हैं ।