खेड़ी परतवाड़ा मार्ग पर बारिश से सड़क की पटरी धसकी दुर्घटना की बनी संभावना। देखे वीडियो
बैतूल (मनोहर अग्रवाल) खेडीसाँवलीगढ़ स्टेट हाईवे 43 खेडी परतवाड़ा मार्ग पर खेडी से एक किलोमीटर दूर काशी तालाब की मोड़ पर देर रात काशी तालाब की बाढ़ का पानी ओवर फ्लो की नाली बंद होने से मुख्य मार्ग से निकल गया
जिससे साइड का कटाव इतना ज्यादा हो गया कि सड़क किनारे बढ़ी खाई बन गयी और वह लगातार खिसक रही है।जिससे मार्ग पर दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है।बताया जाता है काशी तालाब के बीच सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले शिव खड़िया के द्वारा बीच तालाब में मेढ़ बंधान कर दिया और परतवाड़ा मुख्य मार्ग पर बाउंड्री वाल बनाकर अतिक्रमण कर काशी तालाब के ओवर फ्लो की जो की मार्ग के किनारे से निकाली गयी थी उसे कांक्रीट डालकर बंद कर दिया जिससे तालाब का पानी निकल नही पाया और स्टेट हाइवे
धसक गया मोड़ीढ़।ना के ग्रामीणों ने इस अतिक्रमण करता से सड़क के हुए नुकसान की भरपाई करवाना चाहिए जिसकी
वजह से यह सड़क धसक गयी यहाँ गंभीर हादसा भी हो सकता है इस अतिक्रमण करता पर कार्यवाही की जावे जिसकी
वजह नाली पर बाउंड्रीवाल बनाये जाना ही है