वीडियो के जरिए देखिए भाजपा प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल का जनसंपर्क

 

 

बैतूल। इस विधानसभा चुनाव में आमजन के बीच उनके गांव, नगर और क्षेत्र में हुआ विकास और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से मिला लाभ चुनावी मुददा बनता नजर आ रहा है। बैतूल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर हो रही चर्चाओं में मतदाताओं के बीच विकास का मुददा छाया हुआ है। प्रत्याशियो के जनसंपर्क के दौरान मतदाता उनसे बेबाकी से उनकी उपलब्धियों और उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्याे को लेकर सवाल उठा रहे है। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने 7 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र के दर्जनभर ग्रामो में किए गए जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं में कांग्रेस एवं भाजपा प्रत्याशी की उपलब्धियों को लेकर चर्चाएं सरगर्म रही। बैतूल विधानसभा के हिवरखेड़ी, देवगांव, चौकी, डहरगांव, महदगांव, ढोढवाड़ा, बावई, दभेरी, सेलगांव, खेड़ीसांवलीगढ़, कनारा, सराड एवं चिचढाना ग्रामो में किए गए जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने ग्रामीणों से कहा कि वे ऐसा विधायक चुने जो क्षेत्र के विकास और जन-जन की खुशहाली के लिए काम करे। उन्होेने मतदाताओ से वर्तमान बैतूल विधायक कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा उनके कार्यकाल में करवाए गए कार्याे की जानकारी लेने पर ग्रामीणो ने बताया कि 5 साल में कांग्रेस विधायक ने कोई काम नही किया और क्षेत्र में उनका एक-दो बार ही आना हुआ। हमारी समस्याओ पर भी उन्होने ध्यान नहीं दिया। इसलिए पिछले चुनाव में तो गलती हो गई थी पर इस चुनाव में नही होगी। क्षेत्र के विकास के लिए हेमंत भैया को ही आशीर्वाद देंगे। जनसंपर्क के दौरान श्री खण्डेलवाल ने उनके विधायकी कार्यकाल में बनवाए गए डेम, सडक, स्कूल भवन, सामुदायिक भवन, अस्पताल, अमृत सरोवर, स्टाप डेम सहित अन्य विकास कार्याे से ग्रामीणो को मिल रही सुविधाओं की जानकारी दी। श्री खण्डेलवाल ने ग्रामीणो से पूछा कि उनके द्वारा चुना हुआ सरपंच जब काम नही करता है तब अगले चुनाव में क्या उसे जिताते हो ? ग्रामीणो का जवाब नही में था। ग्रामीणो का कहना था कि गांव का विकास करने वाले और हमारी समस्याएं हल करने वाले को ही हम चुनाव जिताकर सरपंच बनाते है। श्री खण्डेलवाल ने कहा कि जब वे विधायक थे और जब वे विधायक नही थे तब भी उन्होने विकास करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी और ग्रामीणो की समस्याओं का भी निराकरण करता रहा। उन्होंने कहा कि जैसे आप लोग विकास करने वाले सरपंच को चुनते है वैसे ही इस विधानसभा चुनाव में भी विकास करने वाले को ही विधायक बनाए। श्री खण्डेलवाल ने कहा कि मुझे आशीर्वाद दे शेष बचे हुए विकास कार्य करवाउंगा। युवाओ को रोजगार दिलवाने और जिले की समृद्धि के लिए 10 से अधिक बडे उद्योग लगवाउंगा। जनसंपर्क केे दौरान ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल का तिलक लगाकर, आरती उतारकर, पुष्पवर्षा कर, ढोल ढमाको और आतिशबाजी से स्वागत किया। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।