बैतूल।पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रशाद ने बैतूल जिले की जनता से अपील की है साइबर अपराधियों द्वारा आम लोगों को ठगने का एक नया तरीका इजाद किया गया है जिसमें शातिर अपराधियों द्वारा सुंदर लड़कियों की फोटो का इस्तेमाल करके फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप इत्यादि के माध्यम से एकाउंट बनाकर लड़की की प्रोफाइल फोटो लगाकर पहले लड़की बनकर के दोस्ती की जाती है दोस्ती होने के पश्चात व्हाट्सएप नंबर का आदान प्रदान किया जाता है उसके बाद व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए बातों के दौरान पीड़ित के समस्त परिवार की  व्यक्तिगत नौकरी पेशा रिश्तेदारों दोस्तों की जानकारी हासिल कर ली जाती है तत्पश्चात आरोपियों द्वारा पीड़ित से अश्लील बातें की जाती है और अश्लील हरकतों के लिए उकसा कर वीडियो कॉल के लिए कहा जाता है वीडियो कॉल करने पर पीड़ित को सुंदर लड़कियों वाली पोर्न वीडियो दिखा कर आरोपियों के द्वारा पीड़ित की नग्न अवस्था/ अश्लील वीडियो का स्क्रीन रिकॉर्ड कर लिया जाता है उसके बाद आरोपियों के द्वारा रिकॉर्डेड वीडियो को पीड़ित को भेजकर वीडियो को सोशल मीडिया पर, या उसके दोस्तों, रिश्तेदारों में वायरल करने की धमकी देकर उसे रोकने के लिए रूपयो पैसे  की डिमांड की जा रही है पीड़ित को इस प्रकार ब्लैकमेल किया जा सकता  है, कुछ लोग सामाजिक बदनामी के कारण इस प्रकार के आरोपियों को  दबाव मे आकर पैसा ट्रांसफर कर रहे है, आप सभी से अपील की जा रही इन बातो का खास ध्यान रखे जिससे आप ऐसे जाल साज धोखेबाज के चुंगल में ना फसे

अपील 
1. अनजान व्यक्तियों से फ़ोन पर  बात,ना करे,  दोस्ती ना करे 
2. व्हाट्सअप, मैसेंजर या अन्य किसी माध्यम से विडिओ कॉल आने पर उसे ना उठाये, ना बात करे, 
3.अगर किसी के साथ ऐसी घटना हो जाती है तो बताये खाते मे पैसे ना ट्रांसफर करे  पुलिस को  सूचना दे 
4.किसी भी अनजान व्यक्ति से आयी फ्रेंड रिक्वेस्ट ना स्वीकारे

निवेदक 
बैतूल पुलिस