संविदा शिक्षकों का सहायक अध्यापक संवर्ग में संविलियन किए जाने की मांग
बैतूल। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भीमपुर विकासखंड के 42 संविदा शिक्षकों का सहायक अध्यापक संवर्ग में संविलियन किए जाने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनय सिंह राठौड़ ने बताया कि 2007 में भीमपुर विकासखंड में नियुक्त संविदा शाला शिक्षक वर्ग 2 एवं 3 का संविलियन सहायक अध्यापक संवर्ग में आज तक नहीं किया गया हैं। इन संविदा शाला शिक्षकों को मानदेय के नाम पर मात्र 5 हजार रुपए ही मिलते हैं, जिससे महंगाई के इस दौर में घर चलाना दूभर हो रहा है। संविदा शाला शिक्षक पिछले 15 वर्षों से आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान हैं। ऐसे लगभग 42 शिक्षकों में से 4 शिक्षकों ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली, वहीं शेष 36 शिक्षकों को वर्तमान में बच्चों की शिक्षा, अन्य जिम्मेदारियों के निर्वहन में इन्हें काफी दिक्कतें आ रही हैं। कुछ संविदा शाला शिक्षकों की पुत्रियां विवाह योग्य है, जिससे सामाजिक रुप से भी इन्हें परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि संविदा शिक्षकों का सहायक अध्यापक संवर्ग में संविलियन किए जाने की मांग कलेक्टर से की है। इस दौरान कलेक्टर ने 1 माह के भीतर संघ की मांगों का निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष विनय सिंह राठौड़, विजय, रेखा बारस्कर, बुधिया टेकाम, शेषराव पवार, बाबूलाल उईके, जलदीप वर्मा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।