आठनेर। निखिल सोनी । लगातार मूसलाधार बारिश और बाढ़ की वजह से जन जीवन अस्थ व्यस्त हो गया है आठनेर क्षेत्र के मेढा छिंदवाड़ और वडाली के बीच नदी पर बनी पुलिया बाढ़ की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे दोनों गांवों के बीच संपर्क टूटा हुआ था। ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को पुलिया क्षतिग्रस्त होने की सूचना देने के बावजूद भी योजना के अधिकारियों ने पुलिया को लेकर ना तो किसी तरह का निरक्षण कर इसके सुधार कार्य की कोई रूप रेखा बनाई और नाही यहां से आवाजाही के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की परेशान ग्रामीणों ने परेशानी से निजात पाने के लिए खुद ही चंदा इक्कठा किया और पुलिया का सुधार कार्य किया अब ग्रामीणों को इस मार्ग से आवाजाही में कोई परेशानी नहीं होगी 

ग्रामीण नंदकिशोर, अजय, अविनाश, गणेश ने बताया कि 

पिछले 3 दिनों से लगातार मेंढा छिंदवाड़ के पास स्थित नदी में बाढ की वजह से दो ग्रामों का संपर्क पूरी तरह टूट गया था। सूचना देने के बावजूद पुलिया पर विभाग के द्वारा कार्य नहीं कराया गया। यह देखकर सभी ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से अपने खर्च पर जेसीबी मशीन के माध्यम से पुलिया के पास से सुधार कार्य किया गया है। इससे अब आवाजाही की दिक्कत नहीं होगी।