छात्रावास अधीक्षक के पक्ष में सामने आए सैकड़ों विद्यार्थी
![](ws/dailynewsmpcgcom/news/202208/InShot_20220822_231856090.jpg)
बैतूल। शाहपुर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में गैर शैक्षणिक कार्यक्रम से उपजे विवाद के बाद इसमें नया मोड़ आ गया है। यहां अध्ययनरत सैकड़ों विद्यार्थियों ने अधीक्षक के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि जहां एक ओर विभिन्न संगठनों द्वारा आवासीय विद्यालय में गैरकानूनी तरीके से अश्लील गाने बजाने एवं अन्य गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं, वहीं इन विद्यार्थियों ने अधीक्षक के पक्ष में आकर इन आरोपों को खारिज कर दिया है।
विद्यार्थियों का तो यहां तक कहना है कि छात्रावास अधीक्षक हमारी माता पिता भाई बहन की तरह सेवा करते है, ऐसे अधीक्षक नहीं मिलेंगे। विद्यार्थियों का आरोप है कि गलत वीडियो बनाकर माहौल खराब किया जा रहा है। उन्होंने शिकायतकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है, अन्यथा की स्थिति में उन्होंने कक्षाओं का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। इन विद्यार्थियों में दुर्गेश सिलूकर, शुभांगी कुमरे, पायल उइके, दीक्षा सलामे, प्रियंका जावलकर, विशाखा सिरसाम, मुन्नालाल भलावी, जमुना धुर्वे, काजल चौहान सहित अन्य विद्यार्थी शामिल है।