डेम से पानी के रिसाव को देखकर भयभीत हो गए ग्रामीण - देखे वीडियो
आठनेर ।निखिल सोनी।बैतूल जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से जिले की जल संरचनाओं पर भी असर पड़ने लगा है। बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक में स्थित जल संसाधन विभाग के बाकुड़ डैम की दीवारों से भी सीपेज होने की खबर मिली है। इस सूचना पर विभाग के मुलताई संभाग के कार्यपालन यंत्री विपिन वामनकर और सब इंजीनियर मौके पर पहुंचे हैं।
जानकारी के अनुसार बाकुड़ डैम ओवरफ्लो हो चुका है। इससे किसानों में खुशी थी। लेकिन, यह जानकारी मिलने पर अब वे थोड़ा डरे हुए हैं कि डैम की दीवारों से सीपेज हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डैम की दीवारों से लगातार पानी सीपेज हो रहा है। यह सीपेज काफी अधिक है। यही कारण है कि ग्रामीणों में खासी दहशत है। आपको बतला दे की वर्ष 2011 में एक हजार हेक्टेयर रकबे की सिंचाई के लिए
बाकुड डेम बना था इस डेम से आठनेर नगर को पेय जल की सप्लाई होती है। यदि डैम को कोई नुकसान पहुंचता है तो उमरी गांव के साथ साथ कुछ और गांव भी इसकी चपेट में आ सकते है। और आठनेर नगर की पानी की सप्लाई में भी दिक्कत आ सकती है। यही कारण है कि ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को डैम में सीपेज होने की जानकारी दी। यह सूचना मिलते ही विभाग के कार्यपालन यंत्री विपिन वामनकर और सब इंजीनियर नागले मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने डैम का मुआयना किया है।
इस मामले में कार्यपालन यंत्री विपिन वामनकर डैम को किसी भी तरह के खतरे से इंकार किया। उन्होंने बताया कि मछुआरे के जाल फंसे होने के कारण पानी की निकासी में कुछ दिक्कत होने से यह समस्या हो रही है। मछुआरों को बुलवाया गया है।और वहां लगे जालों को हटा दिया गया है।रिसाव भी काम हो गया है कल तक रिसाव बंद हो जाएगा डेम के खतरे जैसी कोई बात नहीं है।